Header Ads

बीजेपी के लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी...

“संसदेत मुस्लीम खासदाराला शिवीगाळ, प्रकाश आंबेडकरांचा काँग्रेसला सवाल, म्हणाले…

बीजेपी के लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली की आपत्तिजनक शब्दों में आलोचना की. इसके बाद प्रकाश अंबेडकर ने गंभीर आरोप लगाया है.
Prakash-Ambedkar-on-BJP-MP-Congress
Prakash-Ambedkar-on-BJP-MP-Congress


बीजेपी के लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली की आपत्तिजनक शब्दों में आलोचना की. इसके बाद नया विवाद खड़ा हो गया है. इसी पृष्ठभूमि में वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब संसद में मुस्लिम सांसद को गाली दी जा रही थी तो कांग्रेस सांसद चुप क्यों थे. प्रकाश अंबेडकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर यह आरोप लगाया है.

प्रकाश अंबेडकर ने कहा, “संसद में, जो लोकतंत्र का मंदिर है, एक बीजेपी सांसद ने एक मुस्लिम सांसद के लिए भड़वा, कटवा (निंदनीय), मुल्ला आतंकवादी और कट्टरपंथी जैसे बेहद अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और उनका अपमान किया। मुझे आश्चर्य है कि जब विपक्षी बेंच पर एक मुस्लिम सांसद के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा था तो कांग्रेस सांसद क्या कर रहे थे?”


वास्तव में क्या हुआ?

रमेश बिधूड़ी चंद्रयान-3 की सफलता पर लोकसभा के विशेष सत्र के चौथे दिन बोल रहे थे. तब बीएसपी सांसद दानिश अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चंद्रयान-3 मिशन का श्रेय लेने का आरोप लगाया था. इस पर रमेश बिधूड़ी भड़क गये और अभद्र भाषा का प्रयोग किया.

यह भी पढ़ें: “हमारे साथ न केवल समाज में अछूतों जैसा व्यवहार किया जाता है, बल्कि…”; प्रकाश अंबेडकर पर गंभीर आरोप

रमेश बिधूड़ी ने क्या कहा?

“मोदीजी श्रेय नहीं ले रहे हैं। देश के वैज्ञानिक श्रेय ले रहे हैं. एक भ**...एक उग्रवादी..तुम्हें कभी खड़े होकर बोलने नहीं देगा। बता रहा हूँ. एक आतंकवादी..कथुवे...ये आतंकवादी हैं...उग्रवादी हैं..ये मुल्ला आतंकवादी हैं। इसे मत सुनो, इसे बाहर फेंक दो'', रमेश बिधूड़ी वीडियो में कहते दिख रहे हैं।

No comments

Powered by Blogger.